Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार कार्ड में घर बैठे पता कैसे चेंज करे , जाने कौन - कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इस काम में ||

नमस्ते दोस्तों || 

आज हम बात करने जा रहे है , आधार कार्ड में घर बैठे पता कैसे चेंज करे , जाने कौन - कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इस काम में ||  



पता चेंज करने में लगेंगे इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट :-

1. पासपोर्ट 

2.  पैन कार्ड 

3. राशन कार्ड / पीडीएस फोटो कार्ड 

4. वोटर आईडीई 

5. ड्राइविंग लाइसेंस 

6. सरकारी फोटो आईडीई कार्ड 

7. नरेगा जॉब कार्ड 

8. किसी भी संस्थान के दुवारा जारी किया फोटो आईडी प्रूफ 

9. आर्म्स लाइसेंस 

10. फोटो बैंक एटीएम कार्ड 

11. फोटो क्रेडिट कार्ड 

12. पेंशन फोटो कार्ड 

13. स्वंतत्रा सैनानी फोटो कार्ड 

14. किसान फोटो पासबुक 

15. CGHS / ECHS फोटो कार्ड 

16. डाक विभाग द्वारा दिया गया एड्रेस कार्ड 

17. तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र 

18. दिव्यांग आईडीई प्रूफ 

19. सांसद , विधायक या फिर नगर निगम पार्षद द्वारा जारी किया गया फोटो के साथ प्रमाण पत्र 

20. फोटो के साथ जारी किये गए ST / SC / OBC सर्टिफिकेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं |  इसके अलावा और कुछ डॉक्यूमेंट यूज़ कर सकते है | 

पता ऑनलाइन कैसे चेंज करे :-

1. सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये , वहाँ माय आधार सेक्शन में जाये | 

2. फिर UPDATE AADHAAR पे क्लिक करे , इसके बाद एक आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन हो जायेगा | 

3. फिर प्रोसीड टू आधार पे क्लिक करे , अब 12 डिजिट्स का आधार नंबर फील करे , और कैप्चा फील करे , इसके बाद सेंड ओटीपी पे क्लिक करे | 

4. इसके बाद नये घर का एड्रेस फील करे , इसके बाद पता बदलने के लिए कोई एक प्रूफ अपलोड करे | और प्रोसीड करे | 

5. कुछ ही दिनों आप का न्यू एड्रेस अपडेट हो जायेगा | 


इसको भी पढ़े :- दस मिनट्स में कैसे बनाये पैन कार्ड , जाने क्या करना पडेगा इसके लिए !!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ