आज मैं बात करने जा रहा हू , SBTE POLYTECHNIC का रिजल्ट कब से स्टूडेंट देख पायेंगे | हालांकि सभी पॉलिटेक्निक स्टूडेंट काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं की कब रिजल्ट आएगा |
लेट से रिजल्ट पब्लिश की वजह तो सभी को पता ही होगी , कोरोना के चलते ऑफिस बंद रहने या कम स्टाफ की उपस्तिथि के कारण रिजल्ट बनाने में काफी टाइम लग गया ||
हालांकि रिजल्ट एक सप्तहा पहले ही बन के तैयार हो गई हैं, लेकिन रिजल्ट पब्लिश होने से पहले चेयरमैन साहब का फाइल पे सिग्नेचर जरुरी होता हैं , उनसे परमिशन लेने के बाद ही रिजल्ट पब्लिश हो सकती हैं | जबकि चेयरमैन साहब कुछ दिनों से बिहार से बाहर गये थे , उनके लौटने की संभावना 28 जून को लगायी गयी थी | 28 जून को थोड़ा लेट से ही सही लेकिन चेयरमैन साहब बिहार लोट आये , और देर रात लगभग 8 बजे उनसे फाइल पे सिग्नेचर करबाया गया ||
RESULT कब पब्लिश होगा :--
दोस्तों मैं बता दू रिजल्ट uploading का प्रक्रिया ' 12 ' बजे से आज स्टार्ट हो जाएंगी , आज दोपहर 3 बजे के बाद रिजल्ट जा के ऑफिसियल साइट पे देख सकते हैं |
link :-- click here
SBTE बोर्ड का कहना हैं , अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होता हैं तो 30 जून को शाम तक पब्लिश हो जाएगी ||
कितने परसेंट स्टूडेंट पास होंगे :--
SBTE बोर्ड के अनुशार इस बार ' 99 % ' स्टूडेंट पास होने जा रहे हैं , यह अपने आप में बहुत बरी खुश खबरी हैं , हालांकि जो कुछ लिखे ही नहीं होंगे पेपर में तो उसका रिजल्ट , रिजल्ट पब्लिश होने के बाद ही पता चलेगा ||
उम्मीद करता हू आप लोगों को हमारी ये खबर पसंद आएगी ||
# STAY HOME , STAY SAFE

0 टिप्पणियाँ