नमस्ते दोस्तों ||
जी आप ठीक पढ़ रहे है , Gmail पे Email को कैसे सेड्यूल करें , हालांकि ये फीचर 2019 से ही जीमेल
प्लेटफार्म पे अबलेबल है , यह यूजर को एक ईमेल का ड्राफ्ट बनाने और उससे भविष्य में एक फिक्स्ड
टाइम पे भेजने की अनुमति देता हैं , ये काम आप मोबाइल या डेस्कटॉप दोनों के साथ कर सकते हैं ||
![]() |
| GMAIL |
👉👉 Email सेड्यूल करना क्या हैं ??
Gmail पे किसी भी मैसेज को भेजने के लिए एक खास टाइम और डेट सेलेक्ट करना होता है , उस टाइम पे मैसेज
ऑटोमैटिक सेंड हो जाता है , दूसरे शब्दो में कहें तो Gmail के माधियम से आप किसी भी मैसेज को अपने
मोबाइल या डेस्कटॉप से एक फिक्स्ड टाइम में भेज सकते है , और जरुरत पड़ने पर उससे मॉडिफाई भी कर
सकते हैं , इससे ही Gmail सेड्यूल करना बोलते हैं , हालांकि Gmail पे अधिकतम 100 Email सेड्यूल किया जा
सकता हैं, और सेड्यूल टैब में सेड्यूल Gmail को देख सकते हैं ||
👉👉 Desktop पे Email सेड्यूल कैसे करें ??
STEP 1. ब्राउज़र के माधियम से Gmail को ओपन करे और लॉगिन करें ||
STEP 2. इसके बाद Recipient ईमेल आईडी के साथ कंपोज़ बटन पे क्लिक कर एक ईमेल लिखे , फिर सेंड
बटन के बगल में अस्थित छोटे ड्राप डाउन ऐरो बटन को क्लिक करें और सेड्यूल सेंड को सेलेक्ट करें , इसके बाद
प्रीसेट ऑप्शन दिखाई देगा ||
STEP 3. इसके बाद ईमेल को सेड्यूल करने के लिए डेट एंड टाइम पिक करें एंड क्लिक कर दें , आप का
ईमेल सेड्यूल हो जायेगा ||
👉👉 Smartphone पे Email सेड्यूल कैसे करें ??
STEP 1. अपने Android या ios फ़ोन पर Gmail ऐप्प को ओपन करे ||
STEP 2. इसके बाद Recipient की Gmail id के साथ कम्पोज़ बटन पे क्लिक करे और कम्पोज़ करें , इसके बाद
थ्री डॉट मेनू पे क्लिक और सेड्यूल सेंड पे टैप करें | इसके बाद पिक डेट और टाइम पे क्लिक करें एंड सेड्यूल
सेंड ऑप्शन को सेलेक्ट करें ||
STEP 3. इसके बाद ईमेल सेड्यूल हो जायेगा ||
![]() |
| GMAIL |


0 टिप्पणियाँ