आज में आप लोगो को बताने जा रहा हूँ की कैसे आप घर बैठे अपने SBI ATM का पासवर्ड चेंज कर
सकते है, वो भी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के हेल्प से ||
>> ऑनलाइन पासवर्ड चेंज करने के लिए आप को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके थ्रू
आप पासवर्ड चेंज कर सकते है ||
STEP 1.
सबसे पहले आप को SBI की ऑफिसियल साइट पे जाना होगा , और User Id तथा Password
के साथ लॉगिन करना होगा |
ऑफिसियल साइट👉👉 onlinesbi.com पे यहाँ से जाये ||
STEP 2.
इसके बाद ई - सेवा टैब से "ATM CARD SERVICES"का ऑप्शन चुनें |
STEP 3.
इसके बाद "ATM PIN GENERATION " का ऑप्शन चुनें |
STEP 4.
पिन बदलने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड या ओटीपी किसी एक को चुनें |
STEP 5.
ओटीपी या पासवर्ड के जरिए अपनी पहचान को वैरिफिई करें |
STEP 7. नया पिन डाल कर वैरिफाई करे। इसके बाद आप को नेटबैंकिंग डैशबोर्ड और ईमेल पर
कंफोर्मेशन मिलेगा ||






0 टिप्पणियाँ