Ticker

6/recent/ticker-posts

दस मिनट्स में कैसे बनाये पैन कार्ड , जाने क्या करना पडेगा इसके लिए !!

नमस्ते दोस्तों !!

आज हम बात करने जा रहे कैसे आसानी से 10 मिनट्स में पैन कार्ड बना सकते है , जी हां दोस्तों आप सही सुन रहे हैं , अब सारा कुछ ऑनलाइन हो चूका है तो आप इ पैन कार्ड आसानी से पा सकते है !

पैन कार्ड 10 अंको का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है जिससे इंडियन टैक्स डिपार्टमेंट के तहत जारी किया जाता हैं जो की लेमिनेटेड कार्ड के फॉर्म में दिया जाता है , जिस तरह आधार कार्ड है हर भारतीय के लिए जरुरी हैं उससी तरह पैन कार्ड का होना भी जरुरी होता हैं || 



चलिए  जानते हैं कैसे इंस्टेंट पैन कार्ड बना सकते हैं :--

1. अपने ब्राउज़र में टाइप करे" इ फाइलिंग पोर्टल "वहा पे जाये पहले 

       direct   link  :---- click here 

2. आवर सर्विसेज ऑप्शन में जा कर INSTANT E-PAN CARD ऑप्शन पे क्लिक करे || 

3. इसके बाद GET NEW E-PAN को सेलेक्ट करें , इसके बाद आधार नंबर डाले और  जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है उस पे ओटीपी आएगा | 

4. ओटीपी वेरीफाई करबायें , इसके बाद कुछ ही देर में एक इ पैन जेनेरेट हो जायेगा  || 

5. वही इ पैन आप का पैन नंबर है आप उसका यूज़ कही भी कर सकते हैं | 

ये भी जाने :--

1. पैन कार्ड का उपयोग टैक्स प्रूफ के लिए ही नहीं बल्कि बहुत जगह आईडीई प्रूफ के तोर पे भी किया जाता हैं | 

2. रियल एस्टेट खरीद में , यदि 5 लाख या उससे अधिक की संपत्ति खरीद रहे हैं तो पैन देना नेसेस्सेरी होता हैं | 

3. क्रेडिट कार्ड  और डेबिट कार्ड जारी करने के लिए पैन बहुत जरुरी हैं | 

4. इन्शुरन्स प्रीमियम , 50 हजार से अधिक जीवन बीमा प्रीमियम के लिए जरुरी | 

5. 50 हजार से ज्यादा का ट्रांज़ैक्शन के लिए जरुरी होता हैं | 

और भी बहुत सारे उपयोग हैं पैन कार्ड के || 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ