नमस्ते दोस्तों
आज हम बात करने जा रहे है ,सीटीईटी की परीक्षा अब होगी ऑनलाइन पे ||
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी ) की परीक्षा अब हो सकती है , ऑनलाइन | बोर्ड ने इसकी जानकारी सभी इलाके के कार्यालो को भेज दी हैं , बोर्ड की माने तो जून वाली परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी |
ज्ञात हो कि सीटीईटी जून और दिसंबर में होता है , इससे पहले तक बोर्ड ऑफलाइन परीक्षा लेती थी कैंडिडेट्स का , लेकिन कोरोना वायरस के चलते , इनको ध्यान में रखते हुए साथ ही कैंडिडेट्स के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए , बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने पे विचार कर रही है , संभवत , इस वायरस के माहौल में परीक्षा ऑनलाइन ही हो जाये , ऑनलाइन परीक्षा ही एक ऐसा विकल्प है इस टाइम पे , तो सभी कैंडिडेट्स को इसमें सपोर्ट करना होगा , इससे उन्ही का फ्यूचर जुड़ा है , जितना जल्दी एग्जाम होगा , उतना जल्दी जोइनिंग प्रक्रिया स्टार्ट हो पायेगा |
इस बार बोर्ड ने पैटर्न में बदलाव किया है , इस बार से क्रिटिकल थिंकिंग , प्रॉब्लम सॉल्विंग रीजनिंग , कांसेप्ट की समझ और एप्लीकेशन वाले क्वेश्चन पूछे जायेंगे , इसके लिए जल्द ही ब्लू प्रिंट जारी कर दिया जायेगा , बोर्ड के तरफ से ||
0 टिप्पणियाँ