Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्री में एडमिशन में कौन - कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ||

नमस्ते दोस्तों !!
आज हम बात करने जा रहे है ,बिहार पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्री में एडमिशन में कौन - कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे || 
लेटरल एंट्री से जब आप पॉलिटेक्निक करते है , तो कोर्स का टाइमिंग 2 साल होता है , मतलब आप का डायरेक्ट सेकंड ईयर में एंट्री होता है ,



Admission Document :-

1 . Application form ( part A & B ):- ये डॉक्यूमेंट आप को पॉलिटेक्निक का फॉर्म फील करते टाइम मिलता है | 

2. Polytechnic Entrance का  एडमिट कार्ड :- ये आप को पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्रेंस का एग्जाम देने के लिए  मिलता है | 

3. Rank Card :- ये पॉलिटेक्निक एंट्रेंस पास करने के बाद मिलता है , जिसको आप नेट से डाउनलोड कर सकते है | 

4. Allotment Letter 2 Copies :- ये आप को कॉउन्सिलिंग होने के बाद कॉलेज कौन सा अलॉट हुआ है , ये वो लेटर होता है , जिसको नेट से डाउनलोड कर सकते है | 

5. जाती प्रमाण पत्र :- जिस ईयर एडमिशन ले रहे है , उस ईयर का बना होना चाहिए | 

6. आवासीय प्रमाण पत्र :- जिस ईयर एडमिशन ले रहे है , उस ईयर का बना होना चाहिए | 

7. Marksheet :- ये या तो 12th और ITI का होना चाहिये | 

8.  CLC or ITI Passing Certificate 

9 .Provisional Certificate 

10. आचरण प्रमाण पत्र 

11. Medical Certificate 

12. Admit Card  ( 12th  or  ITI )

13. आय प्रमाण पत्र :- ये स्टूडेंट का बना होना चाहिए | 

14 . फोटो :- कम से काम 20 फोटो लेना होगा , वही फोटो जो फॉर्म फील करते टाइम दिये थे | 

अगर आप एडमिशन करवाने जाते है , लेकिन इनमे से कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप एक एप्लीकेशन लिख कर टाइम मेंशन कर सकते है , कब तक डॉक्यूमेंट जमा कर पाएंगे , तो आप का एडमिशन हो जायेगा | 

.. इस पोस्ट को भी पढ़े क्लिक कर 👉👉


अगर हमारी जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो , इस तरह के न्यूज़ के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करे || 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ